देहरादून – देहरादून के चकराता स्थित ग्राम पंचायत मोठी के मशौक मजरे में देर रात एक भीषण आग लग गई। आग ने एक दो मंजिला आवासीय छानी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 14 जिंदा पशु जलकर मर गए। घटना में छानी में रखा अनाज और अन्य खाने-पीने का सामान भी राख हो गया।
आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पटवारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
Dehradun, Fire Incident, Chakarata, Fire, Residential Barn Fire, Livestock Killed, Village Fire, Fire Disaster, Livestock Loss, Fire Investigation