Volvo EX40 Launch: वोल्वो ने XC40 को रिप्लेस कर पेश की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें कीमत और खास फीचर्स…

0
11

नई दिल्ली – स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो कार्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 रिचार्ज का नाम बदलकर अब EX40 कर दिया है। यह नया नाम अब वोल्वो की वेबसाइट पर भी अपडेट हो चुका है, और कार निर्माता ने इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में भी लगभग 1.50 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है। वोल्वो का कहना है कि XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में तब तक उपलब्ध रहेगी जब तक उसका स्टॉक खत्म नहीं हो जाता, उसके बाद EX40 को ही कंपनी अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के रूप में पेश करेगी।

XC40 से EX40 में बदलाव का कारण

XC40 रिचार्ज का नाम बदलकर EX40 करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। दरअसल, वोल्वो ने पहले ही वैश्विक बाजारों में इस मॉडल का नाम EX40 कर दिया था, और अब इसे भारत में भी इसी नाम से लॉन्च किया है। पूरी दुनिया में वोल्वो के सभी ईवी मॉडल अब EX नाम से शुरू होते हैं, जैसे EX30 और EX90। इसके अलावा, वोल्वो का इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर C40 भी जल्द ही EC40 के नाम से लॉन्च हो सकता है।

EX40 की मोटर पावर और स्पीड

EX40 में एक रियर-एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर है, जो इसे 234 bhp का पावर और 420 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी केवल 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित है।

बैटरी, रेंज और चार्जिंग

EX40 में 69 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 475 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वोल्वो का दावा है कि 11 kW चार्जर के माध्यम से इस बैटरी को 7 घंटे के भीतर पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही, यह DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे इलेक्ट्रिक एसयूवी को केवल 34 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

EX40 की कीमत

वोल्वो ने EX40 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 56.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है, जो XC40 रिचार्ज से थोड़ी ज्यादा है। XC40 रिचार्ज की कीमत 54.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, EX40 में सिर्फ नाम ही नहीं बदला है, बल्कि इसमें कुछ नए और बेहतर फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

EX40 के नए फीचर्स

वोल्वो ने EX40 इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। इनमें 360-डिग्री कैमरा, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। इन फीचर्स के अलावा, EX40 में 12-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और वायरलेस चार्जर जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।

Volvo EX40, Volvo electric SUV, XC40 Recharge, Electric Car, India, Features, Electric Vehicle, EV, EV Range, Volvo Cars, Fast Charging, Battery Range, Power, Performance, Specifications

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here