रुद्रप्रयाग : इस वर्ष नौ जुलाई को केदारनाथ विस की विधायक शैलारानी रावत के निधन से खाली हुई सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। इस उपचुनाव में 90,000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है । विशेष रूप से महिला मतदाता हमेशा से इस क्षेत्र में निर्णायक भूमिका में रहे हैं। पिछले दो दशकों में हुए विधानसभा चुनावों में महिला मतदाताओं की संख्या हमेशा अधिक रही है, जो चुनाव परिणामों पर प्रभाव डालती रही है।
शाम पांच बजे तक 56.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, और मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, खासकर दोपहर के बाद। जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा है, ताकि मतदाताओं को कोई असुविधा न हो। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।