मसूरी में अवैध कनेक्शन को लेकर हड़कंप: जल संस्थान ने पांच प्रतिष्ठानों के काटे कनेक्शन….

0
15

मसूरी : मसूरी गढ़वाल जल संस्थान द्वारा अवैध लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से पानी और सीवरेज के कनेक्शन संचालित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। मसूरी गढ़वाल जल संस्थान द्वारा मसूरी रॉक्सी बिल्ड़िग ओर झूलाधर के पास पाचं प्रतिश्ठानों के द्वारा अनाधिकृत रूप् से पानी और सीवरेज का कनेक्शन करने वाले खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके पानी के और सीवरेज के कनेक्शन को काटने की कार्यवाही करते हुए जुरमाने का नोटिस थमाया गया।


गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रिपेन सिंह रावत ने बताया कि मसूरी में कई लोगों द्वारा अनादिकृत रूप से पानी और सीवरेज के कनेक्शन संचालित किया गया था जिस पर उनको पूर्व विभाग द्वारा नोटिस दिया गया था वहीं उनको अपने पानी और सीवरेज के कनेक्षन को रेगुलराइज करने के लिए कहा गया था परंतु उनके द्वारा नहीं किया गया है जिसपर पर विभाग द्वारा मसूरी में 5 प्रतिष्ठानों के पानी और सिवरेज के कनेक्शन को काट दिया गया है वहीं उन पर जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मसूरी कैमल बैक रोड पर भी कई लोगों द्वारा अपना सीवरेज खुले में छोड़ा जा रहा था जिससे र्प्यावरण प्रदुशित हो रहा है व आसपास के लोगो को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। जिसपर विभाग द्वारा खुले में सीवरेज छोडने वाले लोगो पर चलानी और जुर्माने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी में हाल के पर्यटन सीजन पर सीवरजे ओवरफ्लो की एक समस्या उत्पन्न हुई थी जिसको सभी विभागों और स्थानीय लोगों के सहयोग से निराकरण कर लिया गया है उन्होंने कहा कि मसूरी के सभी एसटीपी प्लांट नियम अनुसार संचालित किया जा रहे हैं उन्होंने बताया कि अभी कुछ और प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा अनाधिकृत रूप से पानी और सीवरेज के कनेक्शन संचालित किया जा रहे हैं जल्द उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here