उत्तराखंड में फिर हुआ सड़क हादसा, रामनगर डिपो की रोडवेज बस पेड़ से टकराई , 38 पैसेंजर थे सवार….

0
15

रामनगर : सोमवार की सुबह उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो की एक बस सुबह 11:00 बजे रामनगर से यात्रियों को लेकर गुड़गांव दिल्ली के लिए रवाना हुई थी ,बताया जाता है कि इसी बीच पिरूमदारा से आघे हल्दुआ के समीप बस चालक बस के स्टेरिंग से नियंत्रण खो बैठा और बस समीप में ही सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर घसीटते हुए समीप में स्थित एक गड्ढे में जाकर रुक गई, घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई, हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला ,वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई बताया जाता है कि बस चालक शाहिद निवासी मुरादाबाद का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे अटैक पड़ गया, जिसके बाद उसका बस के स्टेरिंग से नियंत्रण खो गया और बस पेड़ से टकराने के बाद एक गड्ढे में जाकर रुक गई.

वही बस में सवार यात्री मुकीम जो की रामनगर निवासी है वह भी इस दुर्घटना में घायल हो गया, बस में सवार अन्य सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है तथा एक बड़ा हादसा होने से टल गया, बस में घायल चालक व यात्री को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है.तो वहीं घटना के पास परिवहन निगम के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे की जानकारी में जुड़ गए हैं।
बस में सवार घायल यात्री मुकीम ने बताया कि वह रामनगर से गुड़गांव जाने के लिए इस बस में बैठा था उसने बताया कि बस के चालक की इकाई तबियत बिगड़ गई जिससे यह हादसा हो गया उसने बताया बस में लगभग 38 यात्री सवार थे.
वही रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के चिकित्सक डॉक्टर सागिर ने बताया कि इस बस दुर्घटना में दो लोग घायल है जिसमें एक चालक जो मुरादाबाद का रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है ,उन्होंने बताया कि चालक का बीपी काफी बड़ा हुआ है ,साथ ही उन्होंने कहा कि इसके साथ ही एक अन्य यात्री भी घायल हुआ है जिनका उपचार किया जा रहा है और उनकी जांच भी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here