देहरादून – देहरादून में देर रात एक और भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह गाड़ियां आपस में टकराईं और कई पलट गईं। यह हादसा आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास हुआ, जब सेल्स टैक्स विभाग के कर्मचारी और PRD जवान रूटीन चेकिंग कर रहे थे। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स विभाग के कर्मचारी और PRD जवानों ने एक यूटिलिटी वाहन को रुकने का इशारा किया। जैसे ही यूटिलिटी वाहन ने ब्रेक लगाए, उसके बाद पीछे से आ रहे दो वाहन आपस में टकरा गए। इसके बाद, इन सभी के पीछे से आ रहा एक बड़ा कंटेनर वाहन रौंदता हुआ सामने आया और सभी वाहनों को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में यूटिलिटी वाहन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 सेल्स टैक्स कर्मी, 1 PRD जवान और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।
Dehradun, Road Accident, Asarodi Checkpost, Accident, Vehicles, Collision, Crash, Sales Tax Department, PRD Jawan, Injured, Highway Crash, Investigation