देहरादून भीषण सड़क हादसे के बाद जागा प्रशासन, देर रात शहर के बार और पब में की छापेमारी।

देहरादून – देहरादून शहर में देर रात जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर बार और पब पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री द्वारा शहर के बीयर बार और पब में शराब परोसने की शिकायतों के बाद की गई। शिकायत के अनुसार, इन बारों में निर्धारित समय सीमा के बाद भी शराब परोसी जा रही थी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे कि शहर में संचालित बार और पब में निर्धारित समय के बाद शराब परोसे जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट और उप जिलाधिकारी विकास नगर सदर ने मिलकर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।

रात्रि 11 बजे के बाद की गई छापेमारी
जिलाधिकारी के निर्देशन में रात्रि 11:00 बजे के बाद जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से टीम रवाना हुई। टीम ने विभिन्न बारों में अचानक छापेमारी की और मौके पर 20 से अधिक लोगों को शराब परोसते हुए पाया। रियोन टुकड़ा नामक बार के मैनेजर के खिलाफ प्राथमिक शिकायत दर्ज की जाएगी, क्योंकि इस बार में रात्रि 11:00 बजे के बाद शराब परोसी जा रही थी।

Ralf पब पर भी कार्रवाई
इसके अलावा Ralf पब पर भी निर्धारित समय के बाद शराब पहुंचाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन की टीम ने इन बारों और पब्स पर भारी अर्थदंड लगाने के साथ-साथ सीलिंग की कार्रवाई भी शुरू की है।

शराब परोसने के खिलाफ प्रशासन सख्त
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा, “शहर में शराब की बिक्री और परोसे जाने के नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इन नियमों का पालन किया जाए और जो भी उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

#Dehradun #Bar #Raid, District Magistrate, Dehradun Pub, Inspection, Bars Complaints, Alcohol, Rules Violation, Liquor, Law Enforcement, Heavy Fines

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here