Kedarnath ByElection: अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने की उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, दिए ये अहम निर्देश।

देहरादून – अपर पुलिस महानिदेशक/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी निर्वाचन ए.पी. अंशुमान ने रूद्रप्रयाग जिले के 07-केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव की सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए जनपद प्रभारी रूद्रप्रयाग के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की।

मतदान केन्द्र और मतदेय स्थल

एपी अंशुमान ने बताया कि रूद्रप्रयाग जिले में कुल 162 मतदान केन्द्र और 173 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। जिले को 27 सैक्टर और 2 जोन में बांटा गया है। इसके अलावा, चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए 8 एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉयड) और 10 एसएसटी (स्ट्रैटेजिक सपोर्ट टीम) टीमों का गठन किया गया है।

सुरक्षा और शस्त्रों की जाँच
भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार, मतदान स्थलों और केन्द्रों के सुरक्षा प्लान तैयार कर लिए गए हैं। 95 प्रतिशत लाइसेंसी शस्त्र अब तक जमा करा लिए गए हैं, और इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

निरोधात्मक कार्यवाही
अब तक 210 लीटर अवैध शराब और 1.95 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। साथ ही असामाजिक तत्वों को BNSS की उचित धाराओं में प्रतिबंधित किया जा रहा है। निरोधात्मक कार्यवाही के तहत लगातार चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस बल की तैनाती और गश्त
एपी अंशुमान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव क्षेत्र में गश्त और चेकिंग नियमित रूप से की जाए और बार्डर क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अफवाहों को नियंत्रित करने के लिए अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया जाएगा।

स्ट्रांग रूम और बैरियर सुरक्षा
स्ट्रांग रूम और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सभी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में की जाएगी।

आपदा-प्रवण क्षेत्रों में तैयारी
पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण आपदाप्रवण क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केन्द्रों के लिए एसडीआरएफ के जवानों को पहले से ही तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य निर्देश
– चुनाव क्षेत्र में गश्त चैकिंग लगातार की जाएगी।
– सोशल मीडिया पर निगरानी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई।
– पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल और सहायक बलों के लिए आवासीय व्यवस्था।
– प्रत्याशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
– स्ट्रांग रूम, बैरियर और अन्य स्थानों की सीसीटीवी से निगरानी।

रूद्रप्रयाग जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं।

Uttarakhand Election 2024, Kedar Nath By-Election, Rudraprayag Polling Arrangements, Election Security Plan, Ayushman Mitra, Flying Squad, Strong Room Security, Election Force Deployment, Social Media Monitoring, Election Fraud Prevention

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here