स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन पर ततैयों के झुंड ने किया हमला, 4 साल के मासूम की मौत, बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल।

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी जिले के मांडिया गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में चार साल के रिहान की मौत हो गई, जबकि उसकी 12 साल की बहन रिया गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ततैयों के हमले में 67 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत

यह घटना एक दिन बाद हुई, जब टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में भी ततैयों के हमले में 67 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे साफ है कि उत्तराखंड में ततैयों के हमले की घटनाओं में इज़ाफा हुआ है, जो स्थानीय लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया है।

कैसे हुआ हमला?

मांडिया गांव के रहने वाले राजकुमार की बेटी रिया मांडिया प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करती है। शनिवार को राजकुमार ने अपने चार साल के बेटे रिहान को स्कूल छोड़ने के बाद रिया के पास भेजा था। घटना के समय दोनों बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी स्कूल के पास लगे पेड़ पर ततैयों का छत्ता किसी ने छेड़ दिया, जिससे ततैयों का झुंड आक्रोशित हो गया और बच्चों पर हमला कर दिया।

चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोग

ततैयों के हमले के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और परिजनों को घटना की सूचना दी। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों बच्चों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया। रिया की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूल में शोक की लहर

स्कूल के प्रधानाचार्य रजन लाल ने बताया कि रिया के पिता ने शनिवार को उसे स्कूल में छोड़ने के बाद रिहान को उसके पास छोड़ दिया था। स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाते वक्त यह हादसा हुआ। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं।

Uttarkashi, Wasp Attack, Mandiya Village, 4year Boy, Dies, Girl, Injured, Tehri, Jounpur, Wasp Sting Attack, Uttarakhand School, Children

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here