देहरादून – उत्तराखंड के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से शुक्रवार को राजभवन में भारतीय राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय के चीफ हाइड्रोग्राफर, वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात प्रशासनिक और सैन्य सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से हुई।
वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया ने राज्यपाल के साथ जल संसाधनों के प्रबंधन, हाइड्रोग्राफी, और जल सर्वेक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान, उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
राज्यपाल ने मुलाकात के दौरान भारतीय जल संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन में संगठन की भूमिका को सराहा और इसे राज्य के विकास में अहम बताया।
#Governor #GurmeetSingh #ViceAdmiral #LochanSinghPathania #IndianNationalHydrographicSurvey #HydrographerIndia #WaterResourceManagement