मसूरी के गनहिल में रोपवे में फंसे लोग, एनडीआरएफ और फायर सर्विस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

0
28

देहरादून/मसूरी – देश के विभिन्न राज्यों में हुए रोपवे हादसों के बाद, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने सभी रोपवे परियोजनाओं के लिए अर्धवार्षिक संयुक्त अभ्यास (mock drill) का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस अभ्यास के तहत बुधवार को मसूरी के गनहिल क्षेत्र में रोपवे में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया। यह मॉक ड्रिल यह सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई थी कि किसी भी आपात स्थिति में रोपवे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

मसूरी में पांच लोग फंसे, रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन शुरू किया
बुधवार सुबह मसूरी के मालरोड स्थित रोपवे में पांच लोग फंसे होने की सूचना मिली। इनमें से एक व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसके बाद गनहिल क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, फायर सर्विस, मसूरी पुलिस और उप जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने रोपवे के तारों की मदद से फंसे हुए सभी पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बेहोश व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया
रेस्क्यू टीम ने बेहोश हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया और फिर उसे स्ट्रेचर के जरिए मुख्य सड़क तक लाकर एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला अस्पताल भेज दिया। अन्य चार फंसे हुए लोगों को बिना किसी अतिरिक्त चोट के सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने पहाड़ी पर फंसे रोपवे के डिब्बे तक पहुंचने के लिए तारों और रस्सियों का सहारा लिया।

एनडीआरएफ ने मॉक ड्रिल का महत्व बताया
15वीं एनडीआरएफ बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अजय पंत ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी संकट के समय रोपवे में फंसे लोगों को जल्द और सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया जा सके। उन्होंने बताया कि पहले भी छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में रोपवे हादसे हो चुके हैं, जिससे बड़ी संख्या में जानें भी गईं।

अजय पंत ने कहा, “एनडीआरएफ की सभी बटालियनों को देशभर में कार केबल रोपवे का निरीक्षण करने और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि इस मॉक ड्रिल के जरिए विभिन्न विभागों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों में सुधार किया जा सके।

#RopewayRescue #NDMA #MockDrill #MussoorieRopeway #RescueOperation #SafetyDrill #NDRF #SDRF #FireServices #Uttarakhand #CableCarAccident #RescueExercise #Mussoorie #HimachalRopewayAccident #ChhattisgarhRopewayAccident #KashmirRopewayAccident

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here