मुख्य सचिव का निर्देश, उत्तराखंड में रोपवे विकास के लिए ब्रिडकुल को बनाया नोडल एजेंसी।

0
31

देहरादून – मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड में रोपवे विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ब्रिडकुल (BRIDCUL) को राज्य सरकार की नोडल एजेंसी बनाने के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

रोपवे विकास पर विशेष बैठक
सचिवालय में आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, पेयजल, सिचाई और ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में रोपवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के सम्पूर्ण विकास के लिए ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित किया जाना आवश्यक है।

तुरंत कार्यवाही का आदेश
राधा रतूड़ी ने सभी संबंधित विभागों और हितधारकों की सहमति लेकर त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्रिडकुल के पास रोपवे और अन्य निर्माण कार्यों में पर्याप्त अनुभव और मानव संसाधन हैं, जिसका लाभ रोपवे विकास में उठाया जाना चाहिए।

प्रगति की गति बढ़ाने की आवश्यकता
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि ब्रिडकुल की विशेषज्ञता से रोपवे विकास प्रोजेक्ट्स में तीव्रता से प्रगति सुनिश्चित होगी। यह कदम राज्य में पर्यटन और परिवहन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

#Uttarakhand #Ropeway #Development #BRIDCUL #NodalAgency #RopewayInfrastructure #UttarakhandTourism #Government #Initiatives

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here