दिल्ली में आईओए की बैठक टली, उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के ट्रायल कैंप भी स्थगित।

देहरादून – दिल्ली में आयोजित होने वाली भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की बैठक टल गई है, जिसके चलते उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के ट्रायल कैंप भी स्थगित हो गए हैं।

आईओए की संयुक्त सचिव अलकनंदा अशोक ने बताया कि अगली बैठक की तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन 10 नवंबर को बैठक होने की चर्चा है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही राष्ट्रीय खेलों की रूपरेखा तय हो जाएगी।

25 अक्तूबर को होने वाली विशेष बैठक के टलने के बाद राज्य में खिलाड़ियों के ट्रायल कैंप भी आगे बढ़ा दिए गए हैं। इस बीच, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने कहा कि ट्रायल कैंप दिवाली के बाद लगाने की पूरी तैयारी है। खेल अधिकारियों का कहना है कि खेलों की तैयारियां सही दिशा में हैं।

हालांकि, अंदरखाने यह संशय बना हुआ है कि यदि आईओए की खींचतान जारी रही, तो तैयारियों को अंतिम रूप देने का समय नहीं बचेगा। अब सिर्फ तीन महीने का समय शेष है, और आईओए की अगली बैठक में खेल कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करने की आवश्यकता है।

बैठक में आईओए एक विशेष समिति का गठन करेगी, जो उत्तराखंड दौरे पर आएगी। यह समिति खेल स्थान, स्टेडियम और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए स्थलों का चयन करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय खेलों की तारीख 28 जनवरी से 14 फरवरी तय हुई है, जिसमें बदलाव की संभावना नहीं है।

#IOA #Meeting #Postponed #Uttarakhand #NationalGames #Trials #SportsNews #India #AlaknandaAshok #Statement #UttarakhandOlympicAssociation #Updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here