नैनीताल/हल्द्वानी – सिंधी चौराहे के पास स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस की दुकान के गोदाम में गैस सिलिंडर गिरने से किच्छा निवासी इलेक्ट्रीशियन लालता प्रसाद (42) की दर्दनाक मौत हो गई। वह फ्रिज की मरम्मत के लिए बृहस्पतिवार सुबह दुकान पर आए थे। इस हादसे ने दीपावली से पहले दो परिवारों की जिंदगी में अंधेरा ला दिया है।
लालता प्रसाद, जो बंडिया भट्टा के निवासी थे, अक्सर हल्द्वानी काम के सिलसिले में आते थे। सुबह करीब 10 बजे फ्रिज रिपेयर करने के बाद वह लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। पुलिस के अनुसार, दुकान के गोदाम में सिलिंडर उठाने के लिए चेन पुलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन चेन टूटने के कारण सिलिंडर दो मंजिल की ऊंचाई से लालता के ऊपर गिर गया।
उनके साथी प्रभात ने बताया कि गिरने से लालता का सिर बुरी तरह फट गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच, दुकान के मालिक घटना के बाद दुकान बंद करके भाग गए, जिससे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर स्टैंडर्ड स्वीट्स के मालिक और सिलिंडर चढ़ाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लालता के परिवार में दो बेटे—11 महीने का उज्जवल और 12 साल का प्रांशु, तथा 9 साल की बेटी याधिका शामिल हैं। वह अपने बड़े भाई गोकिल के परिवार का भी खर्चा उठाते थे। परिजनों के अनुसार, लालता कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उनकी अचानक मौत ने दो परिवारों के लिए अंधकार छा दिया।
दिलचस्प बात यह है कि लालता प्रसाद ने 4 नवंबर को अपने छोटे बेटे उज्जवल के जन्मदिन के लिए धूमधाम से पार्टी मनाने की योजना बनाई थी, और उन्होंने सभी करीबियों को निमंत्रण पत्र भी बांट दिए थे। लेकिन इस हादसे ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे समुदाय को झकझोर दिया है, और अब सभी की निगाहें आरोपी की गिरफ्तारी पर टिकी हैं।
gas cylinder accident, electrician death, Standard Sweets House, Haldwani news, Diwali tragedy