तृतीय तुंगनाथ मंदिर के पुनरुद्धार में मुकेश अंबानी करेंगे सहयोग, बीकेटीसी को दिया हरसंभव सहायता का आश्वासन।

रुद्रप्रयाग – प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी तृतीय तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण और पुनरुद्धार में सहयोग करने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर समुद्रतल से 11,942 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित शिवालय है। हाल के भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं के कारण मंदिर की स्थिति दयनीय हो गई है। गर्भगृह, सभामंडप और बाहरी दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं, जिससे मंदिर की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है।

बीकेटीसी के अनुरोध पर शासन स्तर से भी तृतीय केदार के संरक्षण के लिए कदम उठाए जा चुके हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के विशेषज्ञों ने तुंगनाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया है।

सरकार ने केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) को तृतीय केदार के पुनरुद्धार के लिए कार्ययोजना और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के निर्देश दिए हैं। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुकेश अंबानी को मंदिर की बिगड़ती स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने पुनर्निर्माण के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

यह कदम न केवल तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह उत्तराखंड के सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने में भी सहायक सिद्ध होगा।

#MukeshAmbani #Tungnath #Temple #Restoration #KedarnathTemple #News #Uttarakhand #HeritageConservation #BadrinathKedarnathTempleCommittee

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here