देहरादून – प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत देहरादून और हरिद्वार में 150 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना बनाई गई है। इस पहल के लिए संसाधनों को जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर ने 30 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है।
इस धनराशि का उपयोग दोनों शहरों में ई-बस के लिए डिपो और चार्जिंग स्टेशनों के विकास में किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण और सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए, ई-बस सेवा को एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है।
संचालन की योजना:
देहरादून: 100 ई-बसें
हरिद्वार: 50 ई-बसें
इन बसों का संचालन राज्य परिवहन विभाग (रोडवेज) द्वारा किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज को एक विशेष कंपनी का गठन करना होगा और अन्य आवश्यक कार्य भी पूरे करने होंगे।
परिवहन अधिकारियों के अनुसार, ई-बसों के डिपो और चार्जिंग स्टेशनों के लिए देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर और हरिद्वार में वर्कशाप के पास स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है। सचिव परिवहन, बृजेश कुमार संत ने बताया कि डिपो और चार्जिंग स्टेशन के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और राशि भी प्राप्त हो गई है।
#PrimeMinister #NarendraModi #ElectricBusService #Dehradun #Haridwar #ElectricBuses
#MinistryofHousingandUrbanAffairs #ChargingStations #EnvironmentalTransportSolutions