देहरादून – त्योहारों के मद्देनजर उत्तराखंड की विशेष कार्य बल (STF) अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में, STF ने राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र से 80,000 रुपए के 500-500 के नकली नोटों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
STF के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम परमीत कुमार है, जो मेरठ का मूल निवासी है। वह पिछले 7 महीनों से देहरादून के मूलचंद एनक्लेव में रह रहा था।
भुल्लर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अभियुक्त कुछ दिनों से बाजार में नकली नोट चला रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामले पर नजर रखी और अंततः अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
इस गिरफ्तारी के बाद STF ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
#STF #DehradunNews #CounterfeitCurrency #FakeCurrency #arrest #DehradunPolice #FestivalSeason #safety #fake #Illegal #CurrencyTrade