देहरादून – देहरादून और गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा का पूरी तरह डिजिटलीकरण अगले विधानसभा सत्र से पहले किया जाएगा। आगामी सत्र की कार्यवाही राष्ट्रीय ई-विधान (नेवा) के माध्यम से संचालित की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने डिजिटलीकरण की दिशा में अब तक की प्रगति साझा की। उन्होंने बताया कि अवस्थापना और अन्य तकनीकी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। अब सभी 70 विधानसभा सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-विधानसभा के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए विधानसभा में एक सभागार तैयार किया गया है। जल्द ही एक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया जाएगा, जिसमें सदस्यों को डिजिटल कार्यवाही के संचालन के संबंध में जानकारी दी जाएगी। मीडियाकर्मियों को भी आवश्यक जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस कदम से सदन की कार्यवाही को कागज रहित तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगी। स्पीकर के अनुसार, आगामी सत्र को नेवा के माध्यम से कराने का प्रयास किया जा रहा है।
विधानसभा में होगा ई-ऑफिस का कार्य
विधानसभा में अब ई-ऑफिस प्रणाली भी लागू की जाएगी। स्पीकर ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है। विधानसभा में कार्यवाही से संबंधित सभी दस्तावेजों का डिजिटलीकरण कर लिया गया है।
इसके अलावा, विधानसभा में पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के लिए एक अलग मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा, जिसमें रिपोर्टिंग के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था होगी। भराड़ीसैंण में मीडियाकर्मियों और महिला कर्मचारियों के लिए ठहरने की व्यवस्था बनाने पर भी कार्य चल रहा है।
यह पहल उत्तराखंड में एक अधिक प्रभावी और पारदर्शी विधायी प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
#DehradunAssembly #GairsainAssembly #digitalization #UttarakhandAssembly #modernization #EVidhanSystem #Uttarakhand