देहरादून – कल से शुरू होने वाली कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है। बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस की केदारनाथ यात्रा सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक यात्रा है।

उन्होंने कहा पिछली बार जब कांग्रेस ने अपनी यह यात्रा शुरू की थी तो वहां की स्थानीय जनता ने कांग्रेस का जमकर विरोध किया था और बाद में कांग्रेस ने आपदा का बहाना बनाकर अपनी यात्रा को स्थगित करने का नाम दिया था। केदारनाथ की जनता जागरुक है और वहां की जनता कभी नहीं चाहेगी कि केदारनाथ धाम के नाम पर कोई राजनीति हो निकट भविष्य में वहां की जनता इस यात्रा का विरोध करेगी।





