देहरादून – मौसम विभाग ने आज 10 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की संभावनाएं भी बनी है। उत्तराखंड में मॉनसून की गति कम होती दिख रही है, पिछले 24 घंटों में अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा है, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक आज से मौसम में फिर से बदलाव की उम्मीद है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बौछारें जारी रहेंगी। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने आज राज्य के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी जताई है। जिसमें उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, और नैनीताल जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इन पर्वतीय जिलों में इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने की भी सम्भावना बनी है।




