देहरादून – बीते तीन दिनों से रोज रात में हो रही मूसलाधार बारिश दूनघाटी, मसूरी और बांदलघाटी के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। बृहस्पतिवार शाम से छह घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर में मुसीबतों की बाढ़ आ गई।
वहीं राजधानी देहरादून में भी लागतार हो रही बारिश के चलते देहरादून स्तिथ पौराणिक टपकेश्वर महादेव मंदिर के समीप बहने वाली तमसा नदी आज अपने रौद्र रूप में बह रही है। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने बताया मंदिर की आरती के बाद नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया था हालांकि अब धीरे धीरे जल स्तर कम हो रहा है।