कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का केंद्र सरकार पर हमला, उद्योगपतियों को बनाया निशाना।

0
52

देहरादून – कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिंडनवर्ग मामले में कांग्रेस पार्टी पहले दिन से ही कह रही है कि जेपीसी से कम कुछ भी नहीं और हम जेपीसी की मांग इसलिए नहीं कर रहे कि हमारा किसी से द्वेष भावना ही बल्कि हम ये पूछना चाहते हैं कि देश में तरक्की के हक सबको है लेकिन एक आदमी के गलत कामों पर पर्दा डालने के लिए सेबी जैसी संस्था का दुरुपयोग कर रहे हो।

सुरेंद्र राजपूत ने आगे कहा कहा कि जिसका इतिहास दागी रहा है और उसको अपने अध्यक्ष बनाया हुआ है,कहा हम चाहते हैं कि समग्र रूप से जेपीसी हो जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए….!!!

वहीं आगे केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अंबानी अडानी से केंद्र सरकार को इतना प्रेम क्यों है। एक तरफ जहां विपक्ष के तमाम नेताओं और अन्य कंपनियों पर ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर डराया धमकाया जाता है और दूसरी तरफ अंबानी और अडानी को बचाने का प्रयास केंद्र लगातार करती आई है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना ही नहीं बल्कि देशभर में चल रही कई बड़ी बड़ी कंपनियों को ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर उन कंपनियों को अडानी के नाम किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी सवाल पूछना चाहती है की यह खेल कब तक चलता रहेगा। इसके साथ ही आरोप लगाते हुए सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि तमाम बैंकों को आज कहां जा रहा है कि अडानी, अंबानी की कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट किया जाए। यह सब चल क्या रहा है कांग्रेस पार्टी मोदी जी से सवाल पूछना चाहती है। सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि अंबानी और अडानी की कंपनी में जिन लोगों ने पैसा लगाया है अगर वह कंपनी डूब जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here