
देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर दुख जताया है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर चुप्पी साधने पर हमला बोला है।
सीएम धामी ने कहा कि लगभग हर मुद्दे पर विपक्ष के नेता बयान जारी कर सरकार पर हमलावर होते हैं लेकिन इस समय बांग्लादेश में जो स्थिति है उसको लेकर कोई बयान जारी नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ तमाम तरह का अत्याचार हो रहा है। उनके साथ अमानवीय घटनाएं हो रही हैं, लेकिन विपक्ष इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है।