देहरादून – उपचुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश में अब निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। जहां बीजेपी एक तरफ निकाय चुनाव को लेकर कमर कसना शुरू कर चुकी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी निकाय चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए और जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने मंथन करना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। हालांकि भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज मलिन बस्तियों का क्या हाल हुआ है, साथ ही स्मार्ट सिटी भी आज सबके सामने है। वहीं ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर बीजेपी बैकफुट पर आ चुकी है। ऐसे में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है।