देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल शासकीय आवास से रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वर्चुअली बात कर आपदा संबंधित राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार SDRF, NDRF सहित अन्य बचाव दलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तत्परता से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है। स्वयं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। स्थानीय नागरिकों समेत 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।




