देहरादून – कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ।
बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक व नेता मौजूद।
विधानसभा भवन में अध्यक्ष रितु खंडूरी ने दिलाई शपथ।
बद्रीनाथ से लखपत बुटोला ने जीत की थी दर्ज।
मंगलौर से काजी निजामुद्दीन ने जीता था उप चुनाव।
10 जुलाई को दोनों सीटों पर हुआ था मतदान।
13 जुलाई को आया था परिणाम।
विधानसभा में कांग्रेस का संख्याबल बड़ा।
18 विधायकों से 20 हुई कांग्रेस विधायकों की संख्या।