हरिद्वार/रुड़की – हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। रुड़की में कांवड़ियों का हुड़दंग देखने को मिला है। बता दें कुछ कांवड़िये बेम-बेम भोले के जयकारे लगाकर ई रिक्शा चालक को पीटते हुए और ई-रिक्शा को तोड़ते हुए नजर आए। घायल ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांवड़ियों ने की ई-रिक्शा चालक की पिटाई
घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी मार्ग की है। जानकारी के मुताबिक कुछ कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर ई-रिक्शा को तोड़ दिया। यही नहीं उपद्रवियों ने रिक्शा की बैटरी भी लूट ली। बता दें इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद थे। जो मूक दर्शक बनकर खड़े रहे। हालांकि विवाद की वजह अभी सामने नहीं आई है।
चालक को कराया अस्पताल में भर्ती
उपद्रव मचा रहे कांवड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह कांवड़िये बम-बम भोले का जयकारा लगाकर ई-रिक्शा को डंडों से तोड़ा रहे हैं। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गया है। बताया जा रहा है घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।