उत्तरकाशी – भारी बारिश के चलते यमुनोत्री और गंगोत्री राजमार्ग बंद।
मलवा आने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर, नेताला व सैंज के पास बंद।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरकोट में अवरुद्ध।
हाईवे को सुचारु खोलने का कार्य जारी।
जिला प्रशासन ने लोगों से की अपील।
आवाजाही करने वाले लोग बनाए रखें संयम।
किसी प्रकार की जल्दबाजी व जोखिम न उठायें: जिला प्रशासन
सुरक्षित स्थान पर बने रहें की अपील।