हरिद्वार – उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
मंगलौर 9वें राउंड के बाद
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट – 30,173
मोंटी बीएसपी को कुल वोट – 18,664
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -30,080
कांग्रेस प्रत्याशी काजी ग्राउंड के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 93 वोट आगे।





