देहरादून – राजधानी देहरादून में विधानसभा के नजदीक रिस्पना पुल के पास चलती कार में अचानक आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। कार में आग लगने से लोग दहशत में आ गए और सड़क के दोनो तरफ जाम लग गया।
हालांकि इस बीच कुछ गाड़ियों आवाजाही भी जारी रही। आग किन कारणों से लगी उसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान कार बुरी तरह से जल गई थी।