
देहरादून – उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की तर्ज पर जल्द ही यमुनोत्री धाम के लिए भी हेली सेवा की शुरुआत शुरू की जाएगी। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि सितंबर माह से यमुनोत्री धाम के लिए भी हेली सेवा की शुरुआत हो जाएगी इसके लिए यमुनोत्री धाम से 1 किलोमीटर दूर हेलीपैड का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
इस हेलीपैड के बनने से बुजुर्ग श्रद्धालुओं को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने में काफी सहूलियत होगी ।उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का बहुत बड़ा महत्व है इस यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं और चारों धाम में दर्शन करते हैं चार धाम यात्रा उत्तराखंड के राजस्व के साथ-साथ यहां के लोगों को बहुत बड़ा रोजगार उपलब्ध कराता है सरकार भी चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।