श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार का आतंक लगातार जारी, मां की गोद में झपट्टा मारकर बच्ची पर किया हमला।

पौड़ी/श्रीनगर – श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार का आतंक लगातार जारी है। यहाँ गुलदार ने एक बार फिर से एक 4 साल की बच्ची पर हमला किया है। घटना श्रीनगर के श्रीकोट गंगानाली की है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9:30 बजे बंगाली स्वीट शॉप वाली गली में आधीरा उम्र 4 वर्ष पुत्री बलवंत सिंह रावत निवासी टिहरी गढ़वाल अपने घर के आंगन में अपने मां के साथ थी।

इसीबीच घात लगाये बैठे गुलदार ने अचानक बच्ची पर झपट्टा मारा और मां के हाथों से छीन कर ले गया। बच्ची की मां के शोर मचाने पर अगल बगल के लोग भी शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। इससे घबराए गुलदार ने बच्ची को तो थोड़ी दूरी पर छोड़ दिया। लेकिन तब तक गुलदार के नाखूनों और दांतों से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।

आनन फानन में बच्ची को स्थानीय लोग बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए। जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान पता चला कि बच्ची के गले में बड़ा छेद हो गया है। जिसके बाद बच्ची को हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। बच्ची की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here