पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के चौकोड़ी हिमालया इंटर कॉलेज की बस सुबह 7:00 बजे बस छात्रों को स्कूल ले जा रही थी इस दौरान बेरीनाग थाने के पास धनौली सड़क पर छात्रों से भरी बस सड़क से पलट कर एक पेड़ पर अटक गई।
गनीमत रही बस पेड़ से अटक गई नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। स्थानी लोगों को सूचना मिलते ही घायल छात्र-छात्राओं को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग पहुंचाया गया । घायल छात्रों का उपचार होने के बाद डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया गया। पिथौरागढ़ जनपद में लगातार सड़क हादसे को लेकर आज फिर दूसरे सड़क दुर्घटना सामने आई है।