उत्तराखंड में पांचों सीटों पर 1 बजे तक 37.33% मतदान, कई स्थानों पर मतदान का हो रहा बहिष्कार।

देहरादून – उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है। 12 से 13 स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया है। चकराता में सड़क न बनने से नाराज़ लोगों को चुनाव आयोग समझाने में जुटा है।

उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ हैं

नैनीताल – 40.46%
हरिद्वार – 39.41%
अल्मोड़ा – 32.60%
टिहरी – 35.29%
गढ़वाल – 36.60%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here