देहरादून – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।
सुबह नाै बजे तक 10.54 फीसदी मतदान
प्रदेश में सुबह नाै बजे तक सुबह नाै बजे तक 10.54 फीसदी मतदान हुआ है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मॉक पोल के दौरान 25 बैलेट यूनिट और 40 कंट्रोल यूनिट बदली गई। 70 बूथों पर वीवी पैट बदली गई है।

गढ़वाल – 9.46%
अल्मोड़ा – 10.13%
नैनीताल – 9.83%
हरिद्वार – 12.49%
सुबह सात से नौ बजे तक ज़िला देहरादून का वोट प्रतिशत
सात से नौ बजे तक ज़िला देहरादून का वोट प्रतिशत 12.17 रहा।
विकासनगर – 13.75
सहसापुर -14.51
धर्मपुर-11.47
रायपुर -12.74
राजपुर 9.0
कैंट -11.34
मसूरी -11.82
डोईवाला- 13.29
ऋषिकेश -11.05