भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, चयनित प्रत्याशियों का भी टिकट काट सकती है कांग्रेस!

देहरादून – उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबकि कांग्रेस अभी तक दो सीटों पर प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाई है।

कांग्रेस के मंथन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चुटकी ली है। महेंद्र भट्ट ने कहा है कि केवल उन्हीं दो पर ही नहीं, बल्कि आशंका इस बात की भी है कि जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, उनके टिकट देर शाम तक बचते हैं या नहीं। कहा कि जिस तरह से दूसरी जगह कांग्रेस चयनित उम्मीदवारों के टिकट काट रही है, कहीं इसी तरह उत्तराखंड में भी चयनित प्रत्याशियो के टिकट न काट लें। महेंद्र भट्ट ने आगे कहा है कि कांग्रेस ऐसे उम्मीदवारों को खोज रही है जिनकी ज्यादा से ज्यादा जमानत जब्त हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here