नैनीताल – कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लकड़बग्घा 2016 से नहीं दिख रहा है, ऐसे में माना जा रहा है यह प्रजाति कॉर्बेट पार्क में विलुप्ति के कगार पर है। हालांकि, कॉर्बेट लैंडस्केप में भी इसकी उपस्थिति ना के बराबर है। लकड़बग्घा को लेकर सीटीआर में शोध चल रहा है और जंगल में लगे कैमरा ट्रैप खंगाले जा रहे हैं। 20वीं सदी की शुरुआत में भाबर और तराई क्षेत्र में लकड़बग्घे आम थे। धीरे-धीरे इनकी संख्या लगातार कम होती गई। लकड़बग्घे मरचूला के जंगल, ढेला, मोरघट्टी, पाखरो आदि क्षेत्रों में 2016 तक दिखाई दिया। 2015 में कॉर्बेट लैंडस्केप के रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज के पवलगढ़ में दिखाई दिया था।

इसके बाद से लकड़बग्घा नहीं दिख रहा है। सीटीआर प्रशासन हर वर्ष बाघों की गणना के लिए जंगलों में कैमरा ट्रैप लगाता है, लेकिन 2016 से उनके कैमरा ट्रैप में लकड़बग्घा नहीं दिखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कॉर्बेट पार्क में लकड़बग्घा विलुप्त हो चुका है।


