देहरादून – उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पत्रकार वार्ता की।

उन्होंने कहा कि राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।
जानें महत्वपूर्ण तिथियां
- अधिसूचना जारी होने की तिथि – 20 मार्च, 2024 (बुधवार)
- नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 27 मार्च, 2024 (बुधवार)
- नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि – 28 मार्च, 2024 (गुरुवार)
- नाम वापसी की अंतिम तिथ- 30 मार्च, 2024 (शनिवार)
- मतदान की तिथि – 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार)
- मतगणना की तिथि- 04 जून, 2024 (मंगलवार)
उत्तराखंड में मतदाता
- कुल मतदाता- 83, 21,207 लाख
- पुरुष मतदाता- 43.08 लाख
- महिला मतदाता- 40.12 लाख
- थर्ड जेंडर – 297
- 85 साल से ऊपर मतदाता – 65177
- युवा मतदाता- 145202
- दिव्यांग मतदाता- 79965
- 11729 पोलिंग स्टेशन
- 93357 कुल सर्विस मतदाता



