अप्रैल से शुरू होगी आदि कैलाश और ओम पर्वत हेली दर्शन योजना की शुरुआत, पिथौरागढ़ से होगी शुरूआत।

देहरादून – पर्यटन विभाग आदि कैलाश और ओम पर्वत हेली दर्शन योजना की शुरुआत अगले महीने से करने जा रहा है। इसके तहत पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय से यात्रा की शुरुआत होगी। यह यात्रा अप्रैल-मई और इस साल अक्तूबर से अगले साल मार्च तक ट्रायल के तौर पर चलेगी।

व्यास घाटी में हेली सेवा के माध्यम से आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्राएं कराई जाएंगी। हेली सेवा की शुरुआत पिथौरागढ़ से होगी। पहले दिन पिथौरागढ़ हेलीपैड से गुंजी और गुंजी के होम स्टे में रात्रि विश्राम, दूसरे व तीसरे दिन हेली सेवा गुंजी से नाबिडांग और जौलिंकौंग के साथ ही कालापानी व पार्वती सरोवर एटीवी के माध्यम से यात्राएं कराने के बाद वापस गुंजी के होम स्टे में प्रवास कराया जाएगा।

चौथे दिन गुंजी से पिथौरागढ़ वापसी हेली के माध्यम से यात्रा पूरी होगी। पर्यटन विभाग के मुताबिक, इससे एक ओर जहां स्थानीय होम स्टे संचालकों, परिवहन संचालकों, दुकानदारों को शीतकाल में व्यावसाय सुलभ होगा तो दूसरी ओर जनजातीय संस्कृति, खानपान, वेशभूषा, लोककलाओं की जानकारी पर्यटकों को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here