देहरादून – बेरोजगार युवा संगठन ने आज राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से सैकड़ों की संख्या में निकलकर सचिवालय कूच किया। जहां बैरिकेड लगाकर प्रदर्शन कर रहे तमाम युवाओं को पुलिस द्वारा रोक लिया गया।

वही इस दौरान बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि सरकार जिस तरह से युवाओं की अनदेखी कर रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार अखबारों के माध्यम से विज्ञप्तियां तो निकालती है लेकिन अब तक उन विज्ञप्तियो के आधार पर कोई भी भर्तियां प्रदेश में नहीं हुई है। ऐसे में प्रदेश के तमाम बेरोजगार युवा आज सड़कों पर है और सरकार के खिलाफ आक्रोशित नजर आ रहे हैं। बॉबी पंवार ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार आचार संहिता से पहले भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करवाए। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर सहमत नही होती है तो हम हजारों की तादाद में इकट्ठा होकर 26 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र का घेराव करेंगे।




