देहरादून – उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम मंदिर में कपाट खुलने की तारीख ऐलान हो चुका है, इसके साथ ही अन्य धामों के कपाट खुलने की तरीको का भी जल्द ऐलान हो जाएगा वहीँ, चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि बद्रीनाथ के कपाट खोले जाने की तारीख का ऐलान हो चुका है ऐसे में चारों धामों में व्यवस्थाओं को लेकर इस बार सरकार कई पहलुओं पर काम कर रही है चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त व्यवस्थाएं मिल सके किसी भी प्रकार की कमी ना हो इसको लेकर सरकार अभी से भी तैयारी में जुट गई है।





