मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का किया शुभारंभ, केंद्र का जताया आभार।

देहरादून – देहरादून एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ हवाई सेवा के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर नैनी-सैनी एयरपोर्ट, पिथौरागढ़ का शुभारंभ किया। इससे गढ़वाल और कुमाऊं हवाई मार्ग से आपस में जुड़ गए हैं। जिससे पर्यटन, तीर्थाटन के अलावा व्यापार को भी बढ़ावा मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर केन्द्रीय मंत्रियो का आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों के फलस्वरुप आज बहुप्रतीक्षित “पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा” का शुभारंभ हो चुका है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से जहां स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं इसके माध्यम से सीमांत क्षेत्र का पर्यटन का भी और अधिक विस्तारित होगा, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि होगी। इस हेली सेवा के शुभारंभ पर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री महाराज ज्योतिराज सिंधिया का हृदयतल से आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here