पुलिस मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, डीजीपी ने ध्वजारोहण कर दिलाई संविधान की उद्देशिका की शपथ।

देहरादून – आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने ध्वजारोहण कर सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।

पुलिस महानिदेशक ने प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्वनिर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2023 के लिए चुने गए प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन थाना क्लेमनटाउन के थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र, फायर स्टेशन मायापुर, हरिद्वार को Best Fire Station की ट्रॉफी एवं पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here