सिलक्यारा टनल में मजदूरों को निकलने के लिए 36 मीटर तक हुई वर्टिकल ड्रिलिंग।

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी के सिलक्यारा में मजदूरों को बाहर निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग का काम अभी भी जारी है। अभी तक सुरंग में 36 मीटर तक वर्टिकल ड्रिल हो चुकी है।

सुरंग में 36 मीटर तक हुई वर्टिकल ड्रिल

सिलक्यारा में टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। अभी तक सुंरग में लगभग 36 मीटर तक ड्रिल पूरी की जा चुकी है। वहीं प्रधान सचिव पीके मिश्रा, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला व मुख्य सचिव एसएस संधू रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।

जल्द शुरू होगा मैन्युअल ड्रिलिंग का काम

बता दें कि सुंरग में मजदूरों को बचाने के लिए की प्लान पर काम किया जा रहा है। जहां एक ओर वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है तो वहीं सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग का प्लान बनाया गया है। माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर के मुताबिक ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि मैन्युअल ड्रिलिंग संभवत: तीन घंटे के बाद शुरू कर दी जाएगी।

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सिलक्यारा में डाला डेरा

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) भी सीएम धामी के साथ ही उत्तरकाशी में डेरा डाले हुए हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने सिल्क्यारा पहुंचकर सुरंग के मुहाने के पास बने बाबा बौखनाग देवता के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही सुंरग में अब मैन्युअल ड्रिलिंग का काम भी शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here