देहरादून – प्रदेशभर में शुक्रवार को भी भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर जिले के कई इलाकों में 25 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है। 27 अगस्त के बाद सभी जिलों में बारिश से राहत के आसार हैं।
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे चार दिन से बंद
ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे भी चार दिन से बंद है। वहीं कोटद्वार से करीब 6 से 8वें किमी के बीच पौड़ी नेशनल हाईवे बदहाल बना है। दो किमी पैच पर सात से आठ जगहों पर मलबा-बोल्डर आने से हाईवे पर ध्वस्त पड़ा है। नरेंद्रनगर बगड़धार में हाईवे बंद चल रहा है।