जोगियाना, मोहनचट्टी में एसडीआरएफ ने आज सर्चिंग के दौरान बरामद किए 2 शव।

पौड़ी – बीते 14 अगस्त को ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प में कुछ लोगों के दबे होने की घटना में श्वेता चौबे एसएसपी पौड़ी के दिशानिर्देशन में स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

कल तक एसडीआरएफ द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए मलबे में दबे हुए 3 शवों को बरामद कर लिया गया था तथा अन्य की खोजबीन हेतु सर्चिंग ऑपरेशन निरंतर जारी था।

आज 16 अगस्त को इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः प्रातः से ही युद्ध स्तर पर एडवांस सर्चिंग उपकरणों के साथ घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 2 शव बरामद कर लिये गए है।

सर्चिंग के दौरान कुल 5 शव बरामद 

1. कमल वर्मा s/o स्वर्गीय अशोक कुमार वर्मा उम्र 36 वर्ष r/o थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा।
2. निशा वर्मा w/o कमल वर्मा उम्र 32 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।
3. विशाल उर्फ मोंटी उम्र 24 वर्ष r/o उपरोक्त

आज बरामद किए गए शव
4. निशांत वर्मा s/o रवि वर्मा उम्र 18 वर्ष r/o सेक्टर चार हाउस नंबर 1756 ps थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा
5. निर्मित वर्मा s/o कमल वर्मा 9 वर्ष r/o उपरोक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here