मदमहेश्वर घाटी में फंसे लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी, अब तक कुल 122 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

रुद्रप्रयाग – मदमहेश्वर घाटी में हुई अतिवृष्टि के कारण गौंडार के बणतोली में लोनिवि द्वारा निर्मित गार्डर पुल के बहने से घाटी में सवा दो सौ से 250 लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त होने पर बीते मंगलवार को तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा एसडीआरएफ की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पूरे दिन चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शाम तक यहां फंसे हुए लोगों में 52 व्यक्तियों को बाहर निकालने में सहायता प्राप्त हुई।

आज मौसम साफ होने से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक कुल 70 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। इस तरह अब तक कुल 122 लोगों को मदमहेश्वर धाम से बाहर निकालने में सफलता मिली है। आज मौसम साफ होने से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है ऐसे में उम्मीद है कि दोपहर तक अन्य फंसे हुए लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त होगी। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र हेतु राशन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत वहां पर मेडिकल टीम पुलिस के अधिकारी को भी तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इसके साथ ही आशा जताई कि दोपहर तक सभी लोगों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here