पौड़ी – टिहरी गढ़वाल की प्रतापनगर विधानसभा से विधायक विक्रम सिंह नेगी पहले पहाड़ी विधायक बने जो की भारी बारिश और बेहद खराब रास्ते में पैदल चल अंकिता के गाँव डोभ श्रीकोट पहुँचे और अंकिता को न्याय दिलाने की कानूनी लड़ाई के लिये परिजनों को 1,11,000 की आर्थिक मदद भेंट की तथा परिजनों को भविष्य में भी हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान विधायक नेगी ने अन्य विधायकों से भी अंकिता को न्याय दिलवाने के लिए आगे आने की अपील की और कहा कि आज संसद में न्याय की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।कहा कि सभी सांसद इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले की सीबीआई जाँच होनी चाहिये।
इस मौके पर आशुतोष नेगी, आशीष नेगी, ठेठ पहाड़ी, गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारी और सदस्य उत्कर्ष पँवार, अमन पँवार, प्रशांत कठैत, वैभव रावत, सागर बुटोला, अनमोल भण्डारी आदि और काँग्रेस नगर अध्यक्ष भरत सिंह रावत, वीर प्रताप सिंह, प्रदीप तिवारी, महेश जोशी, सूरज घिल्डियाल, आदि मौजूद रहे। बड़ा सवाल ये कि क्या अन्य पहाड़ी विधायकों का भी जमीर विक्रम सिंह नेगी जी से प्रेरणा लेकर जागेगा और वे पहाड़ की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने को आगे आयेंगे?