गंगोत्री हाइवे पर मनेरी डैम के पास देखते ही देखते टेम्पों वाहन नदी में पलटा, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान।

उत्तरकाशी – गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बाधित हो रखा है। बारिश होने के कारण मलवा चट्टान खिसकने का सिलसिला जारी है। वही मनेरी डैम के पास आज सुबह ऊपर से पत्थर आने के कारण एक टेंपो भी पलट गया। गनीमत हुआ कि उसमें ड्राइवर तुरंत बाहर निकल गया था, जिसके कारण उसकी जान बाल-बाल बची।

आप देख सकते हैं वीडियो में लाइव कैसे टेंपो पलटा। वही आने जाने वालों को हो रही है। परेशानी मनेरी से जो बच्चे स्कूल जाते थे उत्तरकाशी के लिए वह आज कॉलेज स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here