पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओवैसी पर किया कटाक्ष, उत्तराखंड के लोग धमकियों से डरते नहीं।

हरिद्वार – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले के पुरोला में हुई घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को मुस्लिम बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात कही। जिससे इस तरह की घटनाएं ना हो। वही ओवैसी पर करारा वार करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा ओवैसी उत्तराखंड के लोगो को धमकी देने की बात ना करें। उत्तराखंड के लोग ऐसी धमकियों से नहीं डरते है। ओबीसी को उत्तराखंड का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा।

त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि भारत संविधान से चलता है। उत्तराखंड सरकार संविधान के तहत कार्रवाई कर रही है। संत समाज में कभी भी कटुता की बात नहीं कही है और ना ही हिंदू समाज के बच्चों को गलत कार्य करने के लिए उकसाया है। इसलिए मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी मदरसों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है, ताकि सौहार्द बना रहे। देहरादून के आसपास कुछ दिनों में कई घटनाएं हुई है जो नाबालिक बच्चों के साथ हुई है। मुस्लिम समाज के धर्मगुरु और नेताओं को आगे आकर बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए जिसे ऐसी घटनाएं ना हो सके।

वही पुरोला घटना पर ओवैसी द्वारा की जा रही राजनीति पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि ओवैसी उत्तराखंड में तब आएंगे जब उन्हें यहां आने दिया जाएगा। ओवैसी धमकी देने का कार्य ना करें। उत्तराखंड में कभी भी किसी की धमकी बर्दाश्त नहीं की है। उन्हें संभलकर बोलने की जरूरत है। ओबीसी उत्तराखंड में कटुता और सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहते हैं, ऐसा हम होने नहीं देंगे। उत्तराखंड के लोगों ने जिस तरह की जागरूकता का परिचय दिया है, इससे उन्हें समझ जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here